मैं
मेरी सोच
और मेरी सोच की सीमाएं
कचोट गई थी मुझे
जब अपनी ही नजर में
मैं खुद हो गया था बौना
उस दिन
दोनो पैरों से पोलियोग्रस्त उस किशोर को
जब बड़े ही अपने-पन से
संवेदना जताते
मैंने कहा था
''काश... तुम्हारा एक पैर ठीक होता
जीने की तकलीफ
ज़रा कम हो जाती''
मेरी आंखों में झांकते हुए
मासूमियत से
उसने पूछा
''क्यों एक क्यों
दोनो पैर ठीक होते तो् -
मेरी सारी संवेदनाएं
वेदना बन
कोसने लगी मुझे
सपना दिखलाने में भी कंजूसी
और अन्तरमन में अपराधबोध लिए
उसके साथ खड़ी उसकी मां
फफक-फफक कर रोने लगी थी
अब
मेरा हर सपना
अपराधी लगता है मुझे
No comments:
Post a Comment