Saturday, April 19, 2014

कुछ शेर

कहा था उसने, एतबार किए जा रहे हैं हम
वादे पर उसके जिए जा रहे हैं हम
 
दुआओं के असर से है विश्‍वास उठ गया
दवाएं पर दवाएं पिये जा रहे हैं हम
 
बस्‍तों में बच्‍चों के किताबे हों, यह जरूरी है मगर
उनमें पतंगों की जगह, क्‍यों कम किए जा रहे है हम
 
तहरीर-ए-जिन्‍दगी को हम ज़रा समझ न पाए
आशआरों पर अपने वाह-वाह किए जा रहे हैं हम
 
कहा था उसने, एतबार किए जा रहे हैं हम
वादे पर उसके जिए जा रहे हैं हम
 

फुहारें


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


हर मौसम बरसती

तेरी हंसी की फुहारें

तब भी भिगों जाती थी

जब मैं रस्मों-रिवाज़ों की बरसाती ओड़े

बचा करता था बारिशों से

 

पर अब

वही फुहारें

रिम-झिम करती

फिर-फिर भिगों जाती हैं

मेरी डायरी के कई पन्ने

‘स्क्रेबल‘


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
उस सुर्ख शाम

चांद के साथ

तेरे-मेरे बीच का एक टुकड़ा

उतर गया था निशब्द

दरिया में

 

उस टुकड़े से टूटने की कसक

रोज़ खींच लाती है हर शाम

इस पिघलते सागर तक

 

वक्त के उस बिछड़े

टुकड़े के लौटने की बाट में

मेरी जि़न्दगी का स्क्रेबल

आज भी अनसुलझा पड़ा है

Saturday, October 6, 2012

बेवफा

ज़रा से लोगों की
ज़रा- सी कानाफूसी
ज़रा सा शोर
ज़रा से ताने
और
ज़रा-ज़रा सी शिकन उनके माथों पर
ज़रा-ज़रा से वह शिकवे वह शिकायतें

वह सुगबुगाती-सी चिंगारियां
मसल सकते थे हम
अपने हाथों से

पर
तुमने
मैंने
खाक कर डाली थी हमनें
अपने रिश्‍ते की लपटें 
कितने बे-वफा थे हम

Sunday, May 6, 2012

कुछ भी नहीं बदला

क्‍यों मज़ाक करते हो यार....


एक दिन अचानक
प्रेमचन्‍द के 'होरी' से हो गया मेरा सामना
शहर के एक नामी मॉल के बाहर
हाथ फैलाये बैठा था वह अनमना

मैने कहा
देखा तुमने हम कितना आगे बढ़ गये हैं
विकास की सीडि़यों पर सीडि़या चड़ गये हैं
देश का बदल गया है हर एक रंग
कितना बदल गया है हमारे जीने का ढंग
हर तरफ कितनी खुशहाली है
मानो हर दिन होली और हर रात दिवाली है

इतना सुनना था कि
उसके होंठो पर आ गयी एक मुस्‍कान हल्‍की
पर आंखों से उसके बेचारगी सी झल्‍की
यूं तो वह मुस्‍कुरा रहा था
पर रोम-रोम जैसे उसका कराह रहा था

डूबती-सी आवाज़ में वह बोला
वक्‍त कहां बदला है साहब
बदला तो है बस इन्‍सान
नीयत खोटी हो गयी है इसकी
और घट गया है इसका इमान

मैंने कहा क्‍या कह रहे हो तुम
देखते नहीं कि हमने क्‍या से क्‍या कर दिया
अंग्रेजों को देश से किया बाहर और
राजाओं का राजपाठ है जनता को दिया
अब न रहा है राजतन्‍त्र और
न रही है अंग्रेजी सरकार
लोगों का है लोकतन्‍त्र और
जनता की है सरकार

क्‍यों मज़ाक करते हो मेरे यार.....
'होरी' बोला
क्‍यों मज़ाक करते हो यार......

विकास होता तो सबके चेहरे पर होती मुस्‍कान
चन्‍द सिक्‍कों की खतिर न मारता कोई इन्‍सान
मुझ को तो कल और आज में लगता नहीं कोई फर्क
मेरी जिन्‍दगी तो जैसे पहले थी वैसी ही है एक नरक

पहले भी मैं दुनिया को खिलाता था और खाली रहता था मेरा पेट
आज भी उगाता हूं मैं और खा जाते है सब जमीदार और सेठ
मेरी उगाई फसलों का दाम वहीं तय करते हैं
मेरे पसीने की कमाई से वही अपनी तिजोरी भरते है

कुछ भी तो नहीं बदला है...जनाब
पहले भी उधार की वजह से मै ही था मरता
आज भी कर्ज के कारण खुदकुशी मै ही हूं करता

और जनाब ....
यह भी कहना है बेकार कि जनता की है सरकार
बस नेताओं की टोपी बन गए हैं जो राजाओं के थे ताज
आज भी यह राजसुख ही भोगते है और करते है राज
पहले राजा पुश्‍त-दर-पुश्‍त थे आते
अब भी नेता अपनी वंश परम्‍परा को ही आगे हैं बढ़ाते
बस राजाओं ने बदला है नेताओं का चोला
कहां से आती है इतनी दौलत यह राज आज तक नहीं खोला

कानून से भी लम्‍बे हैं इनके हाथ
जनता को लूटने में करते हैं यह डाकुओं को मात

बेशरमी का आंखों पे इनकी पर्दा पड़ा है
दौलत का नशा इनके सर पर चड़ा है
लबालब भरा इनके पापों का घड़ा है
इनके कुत्‍तों के पट्टो पर भी हीरा जडा है
पर प्रेमचन्‍द का 'होरी' उसी पायदान पर खडा है
पर प्रेमचन्‍द का 'होरी' उसी पायदान पर खडा है

गजल

दुख समन्‍दर हो,तो ही आंख से आंसू नमकीन निकलता है
इश्‍क उजड़ने तो नही देता, पर बरबाद बहुत करता है

यकीनन रोटी के दिलासों ने किया होगा उसको मजबूर
वर्ना घर छोड़ अपना पराये देश, कौन निकलता है  

इसकी मासूमियत तो देख, ज़रा इसकी सादगी तो देख
किसे यकीं होगा, यही है, जो जफाएं हज़ार करता है

खामोशियाँ, बैचेनियाँ, बेताबियाँ, कयामत तक साथ देती हैं
आखरी सफर पर भी इन्‍सान अकेला कहां चलता है

जी तो बहुत करता है कि मुहब्‍बत में जान दे दूं मै
पर बुमुरर्वत इस जहान में मुहब्‍बत कौन करता है

Monday, February 20, 2012

नियामत



इस धूप, पानी और हवा से


सबका बराबर का सरोकार है



आप-हम


यही कहते-सुनते हैं कि


खुदा की यह नियामते तो


बराबर-बराबर ही बख्‍शी है उसने


हर किसी के लिए



पर देखों इन पर भी


सेंध लग गयी है



इधर देखो


धूप बरबस कोशिश कर रही है


भव्‍य अट्टालिकाओं से जूझ


सर्विस लेन की उस झोपड़ी तक पंहुचने की


पर सत्‍ता की छांव ने


बांध दिए हैं उसके पांव



और यहां देखों


नदी पर बंध गया है बांध


बंध गया है पानी


पैदा हो रही है उर्जा


इसलिए कि इन अट्टालिकाओं


के नियॉन बल्‍बों की जगमगाहट कम न हो



हवा के हाल भी


कुछ ऐसे ही बेहाल हैं


एयरकंडीशन के जबड़ो ने


जकड़ लिया है उसे


इन अट्टालिकाओं का इन-डोर इनवायरमेंट


इको फ्रेंडली बनाने के लिए


उगल रहा है आग



धूप हवा पानी


अब खुदा नहीं इन्‍सान


ही बक्‍श सकता है